अचेत पियक्कड के पास कई लोग खडे थे। सर्दी भी काफी थी। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। एक बोला, इसकी किस्मत अच्छी है कि पूरी रात सर्दी में पडा रहा फिर भी बच गया। दूसरा बोला, यदि इसने शराब न पी रखी होती तो कब का मर गया होता। शराब ने इसे बचा लिया। अन्य लोग भी इसपर सहमति जता रह थे। पास में खडे एक बुजुर्ग उनकी बातें सुन कर हंस पडे और बोले, यदि इसने शराब न पी होती तो फिर यह कैसे मर जाता क्योंकि तब ये यहां गिरता ही नहीं। उस बुजुर्ग का तर्क सुनकर सभी चुप हो गये क्योंकि उसमें सच्चाई थी।